Interesting facts about milkha singh in hindi

दोस्तो आज हम इस article में आपको milkha singh biography in hindi,facts about milkha singh in hindi,interesting facts about milkha singh in hindi के बारे में बताया है और article के अंत में आपके एक कई बार पूछे जाने वाले question का answer भी दिया जो मिल्खा सिंह जी की आखिरी इच्छा के बारे में है।


तो अगर आप इस सवाल और मिल्खा सिंह जी में बारे में कई और interesting जानकारी चाहते है तो इस article को last जरूर पढ़े।


facts about milkha singh in hindi | milkha singh life story hindi
milkha singh biography in hindi

मिल्खा सिंह जिन्हे आज पूरी दुनिया 'The Flying Sikh' के नाम से जानती है इनका जन्म 29 November 1929 को पाकिस्तान के एक छोटे से गांव गोविंदपुरा में हुआ था, जो उस समय अविभाजित भारत का ही एक हिस्सा था।

milkha singh biography in hindi


अपने माता - पिता की 15 संतानों में से मिल्खा सिंह भी एक थे। मिल्खा सिंह में बचपन में कई दुख देखे। मिल्खा सिंह ने अपने कई भाई बहनों को बाल्यकाल में ही खो दिया था।


और तो और भारत - पाकिस्तान बटवारे के समय हुए दंगो में इन्हो अपने बाकी के परिवारजनों को भी खो दिया और अपना गांव छोड़ दिल्ली आ गए।


कुछ समय इधर उधर काटने के बाद इन्होंने अपने भाई मलखान के कहने पर भारतीय सेना में भर्ती लेने का प्रयास किया और काफी कोशिशों के बाद इन्होंने 1951 में सेना में भर्ती पाई।


बाल्यकाल में घटित घटनाओं का मिल्खा सिंह जी के ह्रदय पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा था। जिसे उन्होंने अपनी ताकत बनाया और सेना में स्पोर्ट्स की फील्ड में अपना काफी नाम कमाया। जिसके बाद उन्हें कई बड़ी बड़ी प्रतियोगिताओं में दौड़ने का मौका मिला।


मिल्खा सिंह जी अपनी कड़ी मेहनत और बुलंद हौसलों के दम पर एशियन games (200 वा 400m दौड़) कॉमनवेल्थ खेलों में gold और कई कीर्तिमान हासिल कर दुनिया को अपने कारनामों से चौंका दिया।

facts about milkha singh

मिल्खा सिंह जी को 1959 में राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। मिल्खा सिंह जी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और जीत भी हासिल की, लेकिन दुर्भाग्य से कोरोना महामारी से संघर्ष में हर गए और 18 June 2021 में महान धावक मिल्खा सिंह जी का स्वरगवास हो गया।


You may like this too

Top 10 Interesting facts about Taj Mahal | unknown facts about Taj Mahal


Interesting facts about ratan tata in hindi|आखिर कौन है रतन टाटा का वारिस?


Cricket के बारे में चौंका देने वाले facts|Interesting facts about cricket in hindi




interesting facts about milkha singh in hindi(1 - 5)


  1. मिल्खा सिंह जी ने टाइगर हिल युद्ध में शहीद विक्रम सिंह जी के 7 साल के बेटे को 1999 में गोद लिया था।
  2. मिल्खा सिंह जी के नाम एक बहुत ही बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसे उन्होंने 1958 में 400 m दौड़ सिर्फ 5 second में पूरा कर बनाया था।
    interesting facts about milkha singh

  3. मिल्खा सिंह जी का सेना में सलेक्शन एक सिपाही के तौर पर हुआ था लेकिन उस दौरान हुए asian games में मिल्खा सिंह के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनका प्रमोशन कर मिल्खा सिंह जी को जूनियर कमीशन ऑफिसर बना दिया गया था।
  4. मिल्खा सिंह जी पंजाब के education department के खेल निदेशक के पद पर भी कार्यरत रह चुके है।
    milkha singh life story hindi



  5. मिल्खा सिंह जी को उनका उपनाम Flying Sikh, अब्दुल खालिद से दौड़ में जीत हासिल करने के बाद मिला था जो उन्हें पाकिस्तान के जनरल अयूब खान ने दिया था।


facts about milkha singh in hindi (5 -10)


  1. मिल्खा सिंह जी ने देशभक्ति की मिसाल कायम करते हुए अपने सारे मेडल देश को समर्पित कर दिए थे जिन्हे आज तक पटियाला गेम्स मुसियम में सुरक्षित रखा गया है।
  2.  मिल्खा सिंह जी का स्कूल उनके घर से 10 km दूर था और इस दूरी को मिल्खा सिंह रोज दौड़ कर तय किया करते थे। 
    Interesting facts about milkha singh in hindi

  3. मिल्खा सिंह ने अपने कैरियर में एक ऐसी क्रॉस कंट्री रेस में भी भाग लिया है जिसमे कुल 500 प्रतिभागी थे और मिल्खा सिंह 500 में से 6 वें स्थान पर और थे।
  4. मिल्खा सिंह अपनी बेटी सोनिया के सहयोग से अपनी ऑटोबायोग्राफी भी लिख चुके है जिसका नाम उन्होंने The Race of My Life रखा था।
  5. मिल्खा सिंह जी की ऑटोबायोग्राफी से प्रेरित होकर बॉलीवुड के एक प्रसिद्द निर्देशक ने मिल्खा सिंह जी के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनाई जिसका नाम Bhaag Milkha Bhaag रखा गया।
    Interesting facts about milkha singh in hindi


FAQs about milkha singh in hindi


Q.1 मिल्खा सिंह कौन है(थे)?


Ans. मिल्खा सिंह एक indian athlete थे जिन्होंने 1960 रोम ओलंपिक और टोक्यो ओलंपिक में india को represent किया था।


Q.2 मिल्खा सिंह की उम्र कितनी है?


Ans. मिल्खा सिंह जी का 91 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया था।

milkha singh biography in hindi


Q.3 क्या मिल्खा सिंह जिंदा है?


Ans. नहीं, मिल्खा सिंह जी अब जीवित नहीं है।


Q.4 मिल्खा जी की मृत्यु कब हुई?


Ans. 18 June 2021 को मिल्खा सिंह जी का स्वरगवास हो गया था।

milkha singh short biography in hindi


Q.5 मिल्खा सिंह की हाइट कितन थी?


Ans. मिल्खा सिंह की हाइट 1.83 m थी।


Q.6 milkha singh family?


Ans. milkha singh family में उनकी पत्नी निर्मल सिंह, तीन बेटियां और बेटा जीव मिल्खा सिंह शामिल है।

Milkha Singh family


Q.7 milkha singh sister?


Ans. milkha singh sister, ishvar singh हैं।


Q.8 milkha singh biography in hindi?


Ans. milkha singh biography in hindi हमने article की शुरुआत में बताई है।


Q.9 मिल्खा सिंह achievements क्या है?


Ans. milkha singh ने एशियन खेलों में 4 गोल्ड, National Games of India में 2 गोल्ड, 1 रजत और कॉमनवेल्थ खेलों में 1 गोल्ड जीता था।




Q.10 मिल्खा सिंह जी की आखिरी इच्छा क्या थी?


Ans. मिल्खा सिंह जी ने अपने आखिरी शब्दों में अपनी यह इच्छा व्यक्त की थी कि वह इंडिया से किसी ऐसे बन्दे को निकलते हुए देखना चाहते है जो ओलंपिक में india के लिए गोल्ड लाए।

milkha singh biography in hindi


FAQs about milkha singh in English
facts about milkha singh


Q.1 Did Milkha Singh have a knee injury?


Ans. No, but his wife Nirmal Singh had a serious knee injury some years ago.


Q.2 Did Milkha Singh take royalty from the film Bhaag Milkha Bhaag?


Ans. Yes, but Milkha Singh only charged one rupee as royalty for Bhaag Milkha Bhaag movie approval.


Q.3 Abdul Khalid aur milkha singh ki race kab hui thi?


Ans. Abdul Khalid aur milkha singh ki race 1960 me hui thi.


Q.4 Milkha Singh got 4th position in which race name the race?


Ans. Milkha Singh got 4th position in the 400 meters final at the 1960 olympics.


Q.5 milkha singh ke nam par kis din holiday hota hai?


Ans. When milkha singh defeated Abdul Khalid in Pakistan so that was a holiday by the name of Milkha Singh.


Conclusion -


दोस्तो हम आशा करते है कि interesting facts about milkha singh in hindi,facts about milkha singh in hindi,milkha singh biography in hindi पढ़कर आपको मिल्खा सिंह के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा।


अगर आपको ऐसे interesting facts पढ़ना पसंद है तो आप हमारे अन्य articles को भी पढ़ सकते है जिसका link हमनें ऊपर दिया है और अगर आपके पास हमारे blog Gyaniera के बारे में complement या सलाह है तो आप नीचे comment करके हमें जरुर बताए। Article को last तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!



Read more







Post a Comment

Previous Post Next Post