Facts about statue of unity|Statue of Unity facts in hindi

Facts about statue of unity

दोस्तो आज हम आपको ऐसे facts about statue of unity|Statue of Unity facts in hindi,statue of unity information in hindi बताने जा रहे है जिने सुनकर आपको अपने कानो पर विश्वास नहीं होगा।


दोस्तो statue of unity हमारे देश के एक बहुत ही बड़े राजनेता और स्वतंत्रता कार्यकर्ता सरदार वल्लभभाई पटेल (1875 - 1950) को समर्पित उनकी एक प्रतिमा है। जो उनके भारत को एक करने के महान कार्य के प्रति एक छोटी सी भेंट है।


statue of unity दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है जिसकी ऊंचाई 182 m है। statue of unity के निर्माण की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2013 को प्रारंभ हुई और 2018 तक यह प्रतिमा बनकर तैयार हो गई थी। जिसका उद्धघाटन 31 October 2018 को सरदार वल्लभभाई पटेल जी के 143 वीं वर्षगांठ पर किया गया था।


दोस्तो यह बाते सिर्फ यही खत्म नहीं होती है हमने इस लेख में कई सारे statue of unity facts बताए है जिन्हे जानकर आप दंग रह जाएंगे। तो article को last तक जरूर पढ़े।


Facts about statue of unity in hindi


1.Statue of Unity एक महान भारतीय राजनेता श्री वल्लभ भाई पटेल जी की एक विशाल प्रतिमा है ये मूर्ति वड़ोदरा शहर के थोड़ा दूर केवड़िया कॉलोनी में नर्मदा नदी के किनारे स्थित हैं।


2. Statue of Unity को बनाने की इस योजना की घोषणा सबसे पहले 7 October 2010 को की गई थी।


3. Statue of Unity दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति है जिसकी height 183 m यानी (600 ft) है इनसे पहले यह खिताब Spring Temple Buddha जिसकी height 128 m (420 ft) है के नाम था।


4. स्वतंत्र भारत के पहले ग्रह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी की statue of Unity नर्मदा नदी के किनारे जिस द्वीप पर बनी है उसका नाम साधु बेट है।


5. Statue of Unity का मतलब है एकता की प्रतिमा और यह नाम सरदार वल्लभभाई पटेल जी के व्यक्तित्व को दर्शाता है क्योंंकि सरदार जी ने independence के बाद भारत के 560 छोटे बड़े राज्यो को एक कर बताया कि एकता में ही ताकत है।


6. Statue of Unity नर्मदा river पर स्थित सरदार सरोवर बांध से लगभग 3.4 km की दूरी पर स्थित है।

Facts about statue of unity

7. Statue of Unity के निर्माण का शिलान्यास श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 31 अक्टूबर 2013 को किया था जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री के पद पर थे।


8. सरदार वल्लभभाई पटेल जी की statue of Unity का निर्माण का कार्य अक्टूबर, 2018 में पूरा हो गया था जिसमे 2989 करोड़ रुपए की लागत अयी थी।


9. सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा को बनाने के लिए को लोहा इस्तेमाल हुआ था जिसे लाखो लोगो ने दान किया था।



10. Statue of Unity के निर्माण 5700 मिट्रिक टन steel और 18,500 मीट्रिक टन छड़ का इस्तेमाल किया गया था।


Information about statue of unity in hindi


11. Statue of Unity को पूरी तरह तैयार करने का समय 42 महीने यानी 4 साल तय किया गया था।


12. Statue of Unity को देखने आए tourists के लिए प्रतिमा के पास एक 152 m लंबी गैलरी बनाई गई है जहां एक साथ 200 visitor आ सकते थे।


13. Statue of Unity की height U.S की Statue of Liberty से भी दुगनी है।


Facts about statue of unity

14. Statue of Unity एक बहुत ही सहनशील और टिकाऊ इमारत है जो करीब 178 - 180 km/h तक के हवा के वेग को झेलने में सक्षम है।


15. Statue of Unity के निर्माण में करीब 70,000 मीट्रिक टन सीमेंट का उपयोग हुआ था।


Read more Interesting facts


Top 10 Interesting facts about Taj Mahal


Interesting facts about earth in hindi


16. सरदार वल्लभभाई पटेल जी इस प्रतिमा को इतना टिकाऊ बनाया गया है कि ये 6.5 रिक्टर क्षमता तक के भूकंप की आसानी से झेल सकती है।


17. Statue of Unity की कुल height 182 m यानी लगभग 600 ft है और इसका वजन 1700 टन यानी 17,00,000 kg है।


18. Statue of Unity जैसी अनोखी प्रतिमा को बनाने में कॉपर, ज़िंक, लेड आदि धातुओं का use किया गया था जो इसे जंग, धूप,बारिश आदि से सालो तक सुरक्षित रखेंगी।


19. Statue of Unity का design महान शिल्पकार राम वी. सुतार ने तेयार किया था। राम वी. सुतार को 1999 में पद्मश्री पुरस्कार भी मिल चुका है।


20. Statue of Unity को पूरी तरह बनाने में 3000 से भी अधिक मजदूरों और 300 इंजिनियर का योगदान रहा था।


statue of unity information in hindi


21. सरकार के अनुसार इस project के तहत हर वर्ष करीब 15000 आदिवासी समुदायों के लोगों को रोजी रोटी मिली है।


22. सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा के पास एक संग्रहालय भी तेयार किया गया है जहां उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं का प्रदर्शन light show के साथ किया गया है


23. Statue of Unity और म्यूजियम बनाने का पूरा contract (L&T) नामक एक construction कंपनी को दिया गया था और L&T ने ये काम 2014 में शुरू किया था।


24. Statue of Unity में लोगो को नीचे से ऊपर ले जाने के लिए चार supar fast lifts लगी है जो सिर्फ 30 seconds में 25 लोगो को नीचे से ऊपर ले जा सकती है।


25. Statue of Unity और म्यूजियम के अलावा यहां एक 3 star hotel, एक food court आदि सभी प्रकार की tourist facilities available है।

statue of unity information


26. सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा के पास selfie लेने के शौकीन लोगों के लिए अलग से एक selfie point तेयार किया गया है जहां से tourists प्रतिमा का एक good view capture कर सकते है।


27. Statue of Unity की नींव को लगभग 46 m गहराई में जाकर रखा गया है यानी लगभग एक 15 से 16 मंजिल ईमारत जितनी गहराई में।


28. Statue of Unity में इस्तेमाल किए गए सीमेंट में 65 मेगा पास्कल की ताकत है जो नॉर्मल सीमेंट के 3 गुना से भी ज्यादा है।


29. Statue of Unity का उद्घाटन सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 143 वीं वर्षगांठ पर 31 अक्टूबर, 2018 को किया गया था।


30. Statue of Unity जिस बेस पर खड़ी है उस 306 m के पैदल पथ को पूरी तरह से मार्बल से तैयार किया गया है।


31. Statue of Unity तक पहुंचने के लिए boat का use किया जाता है ऐसा मूर्ति को वायु प्रदुषण से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए किया गया है।


32. Statue of Unity को देखने के लिए आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट book कर सकते है।


33. Statue of Unity सुबह 9 से शाम 6 बजे तक हफ़्ते के 7 दिन दर्शकों के लिए open है।


34. यहां 3 वर्ष से कम age के बच्चो का प्रवेश निःशुल्क है वहीं 15 वर्ष से कम age वाले बच्चों की ticket ₹60 और बड़ों के लिए यह शुल्क ₹120 है।

Conclusion


दोस्तो हम आशा करते है कि Facts about statue of unity|Statue of Unity facts in hindi, Information about statue of unity in hindi आपको पढ़कर काफी कुछ सीखने को मिला होगा।

अगर आपको ऐसे amazing facts पढ़ना पसंद है तो आप हमारे अन्य articles को भी पढ़ सकते है जिसका link हमनें ऊपर दिया है और अगर आपके पास हमारे blog Gyaniera के बारे में complement या advice है तो आप नीचे comment करके हमें जरुर बताए। Article को last तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!









Post a Comment

Previous Post Next Post