दोस्तो आज हम आपको IAS full form in hindi बताने जा रहे है। आप में से कई सारे लोगो ने IAS या civil services के exam के बारे में तो सुना हो होगा।
लाखो लोग हर साल इस एग्जाम के लिए apply करते है लेकिन सिर्फ कुछ ही IAS exam crack कर पाते है।
आपके भी मन में कभी ना कभी तो ख्याल आया होगा कि IAS kya hota hai और IAS exam ko kaise clear kre।
इसीलिए हमने इस article IAS शब्द से related आपकी सारी queries का answer किया है। यह भी बताया है कि how to crack IAS exam 2022. तो article को अंत तक जरुर पढे।
IAS full form in hindi (आईएएस को हिंदी में क्या बोलते है?)
दोस्तो IAS के बारे में जानने से पहले आपका यह जानना बहुत आवश्यक है कि आईएएस कि full form यानी IAS ka pura Nam kya hota hai?
अगर आप को नहीं पता कि what is the full form of IAS तो आपको बता दे की आईएएस का पूरा नाम हिंदी में भारतीय प्रशाशनिक सेवा होता है और English में इसे Indian Administrative Service कहते है।
एक IAS officer का पद समाज में बहुत प्रतिष्ठत और सम्मानजनक पद होता है। IAS officer के पास कई सारे प्रशासनिक अधिकार होते है।
I - Indian
A - Administrative
S - Service
IAS क्या होता है?(What is IAS in hindi?)
IAS भारत में प्रतिवर्ष आयोजित की जानें वाली एक competitive exam हैं। जिसमे प्रतिवर्ष लाखों लोग भाग लेते है।
IAS की परीक्षा upsc ( union public service commission) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के तहत सरकार का मकसत उन प्रतिभाशाली युवाओं का चयन करना है जो भारत के विभिन्न प्रशासनिक क्षेत्रों में अपनी सेवा प्रदान कर सके।
UPSC प्रतिवर्ष civil services exam आयोजित करता है जिसमे लाखो लोग परीक्षा देते है लेकिन कुछ ही लोग IAS का पद प्राप्त करते है।
IAS की परीक्षा देने के लिए योग्यताएं (IAS exam eligibility 2022)
IAS का पद इतना ज्यादा शकतिशाली पद होता की लगभग हर विद्या्थी इस पद को पाना चाहता है। लेकिन क्या आप IAS exam eligibility 2022 के बारे में जानते है।
सरकार ने IAS exam में बैठने वाले छात्रों के लिए कुछ parameters तय किए है अगर आप eligibilities को पूरा करते है तो आप आईएएस के एग्जाम में बैठ सकते है -
राष्ट्रीयता(Nationality) -
अगर आप civil services की परीक्षा में भाग लेकर एक IAS officer बनना चाहते है तो आपका भारतीय नागरिक यानी एक Indian Citizen होना बहुत आवशयक है।
आयु(Age eligibility) -
UPSC यानी लोक सेवा आयोग ने IAS के एग्जाम बेठेने वाले युवाओं की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय कि है जहां अधिकतम आयु सीमा अलग अलग वर्ग विशेष के लोगों के लिए अलग अलग रखी गई है।
अगर आप IAS exam देना चाहते है और आप सामान्य वर्ग में आते है तो आप इस एग्जाम को अधिकतम 32 वर्ष की उम्र तक दे सकते है।
OBC वर्ग के लोग CSE (civil services examination) मे अधिकतम 35 वर्ष की आयु तक ही प्रतिभाग के सकते है और वही SC या ST वर्ग के लोग IAS के एग्जाम को अधिकतम 37 वर्ष की आयु तक ही दे सकते है।
शारीरिक से विकलांग आवेदक के लिए Age eligibility for IAS exam निम्न प्रकार है -
सामान्य - 42 वर्ष (अधिकतम)
ओबीसी - 45 (अधिकतम)
अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति - 47 (अधिकतम)
शिक्षा (Education eligibility) -
Education eligibility for IAS सभी वर्ग विशेष के लोगों के लिए समान ही होती है। अगर आप IAS का एग्जाम देना चाहते तो आपका किसी भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्याय से ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है।
अगर आप graduation के अंतिम वर्ष में है भी आप civil services examination के लिए आवेदन कर सकते है।
इसके अलावा अगर आप कोई डिप्लोमा जैसे B.Tech, polytechnic या मेडिकल क्षेत्र में कोई डिग्री धारक है तब भी आप IAS examination के लिए आवेदन कर सकते है।
You May Like
Interesting facts about ratan tata in hindi|आखिर कौन है रतन टाटा का वारिस?
Interesting facts about milkha singh in hindi | milkha singh biography in hindi
IAS की परीक्षा के लिए कैसे आवेदन करे 2022 ?(how to apply for IAS exam 2022 ?)
अगर आप भी IAS के exam के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप किसी भी cyber cafe से में जाकर आसानी से अपना registration करा सकते है।
अगर आपके पास एक कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन और scanner आदी उपकरण उपलब्ध है तो आप इस काम को नीचे बताए गए steps को follow करके घर बैठे ही कर सकते है -
- आवेदन के लिए सबसे पहले upsc (union public service commission) की official site - upsconline.nic.in पर जाना होगा।
- Site पर आपको एक exam notification tab का option show होगा जिसपर क्लिक करके आपको civil services exam part-1 पर click करना होगा।
- अब आपको एक application form show होगा, जिसमे आपको name, qualifications, category आदि fill करना होगा और फॉर्म को submit करना होगा ।
इसी प्रक्रिया को follow करके आप civil services examination part - 2 के लिए भी registration कर सकते है जिसके लिए आपको 100 रुपए(सामान्य वर्ग के लिए) जमा करनी होगी। ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनसूचित जनजाति के लोगों के लिए यह निःशुल्क है।
IAS का Exam clear कैसे करे 2022?(how to crack IAS exam 2022) -
दोस्तो IAS का exam दुनिया के कुछ सबसे कठिन exams में से एक है जिन्हे क्रैक करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
Civil services exam को सिर्फ वही लोग क्रैक कर सकते है जिनके दिल में दृढ़ निश्चय हो। जिनके पास एक कारगर रणनीति हो और जिनके पास कुछ एक्स्ट्रा ordinary skills हो।
IAS के exam में प्रतिवर्ष 6 से 7 लाख युवा भाग लेते है लेकिन सिर्फ 1000 लोगो का सिलेक्शन हो पाता है और सीट कम होने पर सिलेक्शन और भी कम होते है।
तो अगर आप भी IAS जैसे कठिन एग्जाम की क्रैक करना चाहते है तो आपको दिन में कम से कम 10 घंटे (व्यक्ति पर निर्भर) proper time management और फोकस के साथ पढाई करनी होगी।
Exam crack करने के बाद IAS interview भी होता है जिसमे अधिकतर परीक्षार्थियों को reject कर दिया है। इसीलिए शुरू से अपनी personality को develop करिए अपने mindset को grow करिए और अपनी तर्क सकती को सुधारिए।
इन सभी टिप्स को follow करके आपके IAS examination को pass करने के chance काफी बढ़ जाते है।
IAS Exam का pattern क्या होता हैं 2022?(IAS exam pattern 2022) -
दोस्तो IAS officer बनने की प्रक्रिया छोटी नहीं होती है। एक IAS officer बनने के लिए aspirants को तीन बहुत ही कठिन पड़ाव को पास करना होता है।
और इन तीन पड़ाव में युवाओं को पूरी तरह से परखा जाता और यह सुनिश्चित किया जाता है कि वो किस पद के योग्य है। उन तीन पड़ावों के बारे में संक्षिप्त जानकारी निम्न है -
- UPSC CSE Prelims Examination 2022 -
IAS Prelims exam, IAS बनने का सबसे पहला पड़ाव होता है। यह एक objective type exam होता है दो पेपर होते है।
जिसमे से पहला पेपर General studies का होता है। इसमें कुल 100 प्रश्न होते है जिनके लिए 200 अंक निर्धारित होते है और इन प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थियो के पास 2 घंटे का समय होता है।
IAS Prelims exam में दूसरा पेपर General Studies 2 (CAST) का होता है। इसमें कुल 80 प्रश्न होते है जिसके लिए कुल 200 अंक निर्धारित होते हैं। इसके लिए भी समय सीमा 2 घंटे ही होती है। इस पड़ाव को पास करने के लिए आपका 33% marks score करना अनिवार्य होता है।
- UPSC CSE Mains Examination 2022 -
IAS Mains examination एक subjective type exam होता है,IAS examination के इस पड़ाव में कुल 9 पेपर होते है। IAS Mains exam में चार General Studies, एक language, एक essay, दो optional और एक English का exam होता है।
Mains exam के 9 papers में प्रत्येक के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। 9 papers में दिए जाने वाले कुल मार्क्स 1750 होते है जिसमे से आपको mains crack करने के each paper में 25% score करना अनिवार्य है।
- IAS interview pattern 2022 -
दोस्तो IAS exam के इस पड़ाव तक बहुत ही कम परीक्षार्थी पहुंच पाते है। Interview part, IAS exam का सबसे कठिन पड़ाव होता है। IAS interview total 275 marks का होता है जिसके बाद IAS exam का grand total 2025 marks का होता है।
इस interview में युवाओं की personality, mindset, decision making skills आदि को बहुत ही बारीकी से परखा जाता है और जो इस interview को पास करलेता है वो एक IAS officer के तौर पर नियुक्त किया जाता है।
IAS officer को कौन कौन से पदो पर भर्ती मिलती है? -
दोस्तो कई सारे लोगो को ये गलत जानकारी होती है कि IAS यानी Indian Administrative Service कोई एक पद है लेकिन ऐसा नहीं है।
IAS एक सेवा है और इसमें चयनित युवाओं को सलेक्शन बोर्ड द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदो को सौंपा जाता है जो निम्न है -
- जिला कलेक्टर (District magistrate)
- मुख्य सचिव (Chief Secretary)
- केबिनेट सचिव (cabinet secretary)
- आयुक्त (commissioner)
- चुनाव आयुक्त ( election commissioner) आदि
एक IAS officer को और भी कई government sector में पद दिया जाता है लेकिन ऊपर बताए गए पद एक IAS officer के लिए सबसे बड़े और जिम्मेदारी वाले पद माने जाते है।
सिविल सर्विसेस परीक्षा में कौन कौन से विभागों में भर्ती होती है? -
दोस्तो सिविल सर्विसेस परीक्षा को पास करने के बाद योग्य युवाओं को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अलावा भी कई सारे विभागों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति किया जाता है जिनकी सूची निम्न प्रकार है -
- भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
- भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
- भारतीय विदेश सेवा (IFS)
- भारतीय वन सेवा (IFS)
- केंद्रीय अद्धोघिकी सुरक्षा (CIFS)
- भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
- भारतीय आर्थिक सेवा (IES)
- भारतीय रक्षा लेखा सेवा (IDAS)
- भारतीय डाक एवं तार लेखा एवं वित्त सेवा (IP & TAFS)
- भारतीय रेलवे ट्राफिक सेवा (IRAS)
- रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
- भारतीय सूचना सेवा (IIS)
- भारतीय रक्षा सम्पदा सेवा (IDES)
- केंद्रीय सचिवालय सेवा
- भारतीय आयुध निर्माण सेवाएं (IOFS) आदि
FAQ'S about IAS and upsc CSE exam 2022 -
Q.1 IAS को हिंदी में क्या कहते है?
ANS. IAS को हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते है।
Q.2 IAS officer की सैलरी कितनी होती है?
ANS. एक IAS officer की सैलरी उसके पद और अनुभव के अनुसार 56,000 रुपए से लेकर 2,50,000 रुपए तक हो सकती है।
Q.3 upsc cse 2022 के लिए apply कैसे करे?
ANS. upsc cse 2022 के लिए आप upsc की official site upsconline.nic.in पर visit करके apply कर सकते है।
अपने क्या सीखा -
दोस्तो हम आशा करते है कि IAS full form in hindi,IAS kaise bane 2022,how to apply for IAS exam 2022 पढ़कर आपको Indian administrative service (IAS) के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा।
अगर आपको ऐसे interesting information पढ़ना पसंद है तो आप हमारे अन्य articles को भी पढ़ सकते है जिसका link हमनें ऊपर दिया है और अगर आपके पास हमारे blog Gyaniera के बारे में complement या सलाह है तो आप नीचे comment करके हमें जरुर बताए। Article को last तक पढ़ने के लिए धन्यवाद!
Post a Comment